स्वप्न में उल्लू (owl) देखना - Gvat Gyan

आओ कुछ नया सीखते है...

स्वप्न में उल्लू (owl) देखना


     स्वप्न प्रारम्भ से ही उत्सुकता एवं जिज्ञासा से भरा विषय रहा है। हर व्यक्ति अपने देखे गए स्वप्न का अर्थ (Interpretation of dream) जानना चाहता है। स्वप्न कई बार मनोभाव तो कई बार भूत, वर्तमान, भविष्य की भी सूचना देते है। इन दोनों के मध्य एक बारीक रेखा होती जो इनका विभाजन करती है।

      प्रश्न- स्वप्न में उल्लू देखने का क्या मतलब होता है?
      What is the meaning of my dream if I see owl?

     उत्तर- इस स्वप्न को लेकर विद्वानों में कुछ मतभेद है। समान्यतः स्वप्न मे उल्लू देखना शुभ नहीं समझा जाता। इसके फलस्वरूप दुखो का आगमन होता है।


      हिन्दू धर्म शास्त्र में उल्लू को लक्ष्मी जी का वाहन माना गया है। इसलिए स्वप्न शास्त्रियों की मान्यता है कि यदि स्वप्न में उल्लू को अपनी ओर आता देखे तो धन लाभ होने कि संभावना रहती है। यदि आप स्वप्न में उल्लू को अपने से दूर जाने का दृश्य देखते है तो धन हानि होने कि संभावना रहती है, अतः सावधान रहे।