जिज्ञासु व्यक्ति का सदैव प्रश्न रहता है, कि क्या स्वप्न के फलित होने का समय भी पता लगाया जा सकता है? प्राचीन ग्रन्थों में श्रद्धा रखने वाले विद्वान की मान्यता है, कि स्वप्न के माध्यम से फलित होने का समय जाना जा सकता है।लगभग हर प्राचीन स्वप्न ग्रंथ में स्वप्न के फलित होने के समय का निर्धारण किया गया है। मैंने अपने निजी अनुभव में भी इसे सत्य पाया है। इसलिए नीचे इसका वर्णन किया जा रहा है-
- रात्री के प्रथम प्रहर में देखे गए स्वप्न का फल एक वर्ष, दूसरे प्रहर का 6 महा में, तीसरे का तीन महा में और चौथे का 1 महा में मिलता है।
- ब्रह्म मुहूरत (सूर्य उदय से कुछ समय पूर्व) में देखे गए स्वप्न 15 दिन के भीतर फलित होते है। सूर्य उदय के समय देखे जाने वाले स्वप्न 12 दिन में और सूर्योदय के पश्चात देखे गए स्वप्न का फल तत्काल (10 दिन के भीतर) मिलता है, इसलिए प्रातः काल के स्वप्न सत्य होते है ऐसी लोगी की मान्यता है।