भारत को मंदिरों का देश कहा जाता है, क्योकि यहाँ पग-पग में मंदिर है। दक्षिण भारत में तो
एक कहावत है- “जहां मंदिर नही वहाँ रहना नही।”
कुछ मंदिर का पुराणिक महत्व है तो कुछ मंदिर भक्तों के मध्य इतने प्रसिद्ध हो गए
है, कि तीर्थ का रूप धारण कर लिया है।
प्रसिद्ध हिन्दू मंदिर (Famous Hindu Temple)
तीर्थ यात्रा को लेकर भक्तों के मन में कई
सवाल आते है। जैसे- तीर्थ की कथा, महात्म्य, इतिहास, परिसर, कैसे पहुंचे, रहने और खाने की व्यवस्था आदि। सही जवाब न मिलने के कारण श्रद्धालु को कई
बार यात्रा में कई प्रकार की दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है।
इसलिए हमने भक्तों के लिए हिन्दू तीर्थ और
प्रसिद्ध मंदिरों के ऊपर लेख लिखना प्रारम्भ किया है। जिससे जिज्ञासु जनो को
प्रत्येक प्रश्नो का उत्तर मिल जाएगा, ऐसा हमारा विश्वास है। मंदिरों की सूची नीचे दी जा रही है। जिस पर क्लिक
करने आप उस तीर्थ संबंधी लेख पढ़ सकते है-
51 शक्ति पीठ मंदिर (Shakti Related Temple)
- 51 शक्ति पीठ स्थान, देवी और भैरव
- कामाख्या मंदिर, गुवाहाटी
- पीताम्बरा पीठ, दतिया
- कालीघाट माता मंदिर, कोलकाता
- कालका जी मंदिर, दिल्ली
- गुहेश्वरी माता मंदिर, काठमांड
शिव से संबधित मंदिर (Shiv Related Temple)
- 12 ज्योतिर्लिंग संक्षेप परिचय
- केदारनाथ मंदिर, उतराखंड
- पशुपति नाथ मंदिर, काठमांडू
- ओघडनाथ मंदिर, उत्तरप्रदेश
- श्री मल्लिकार्जुन मंदिर, उड़ीसा
- नागेश्वर ज्योतिर्लिंग (द्वारका)
- घुश्मेश्वर महादेव मंदिर (महाराष्ट्र)
- त्रियंबकेश्वर मंदिर (नासिक, महाराष्ट्र)
- भीमशंकर ज्योतिर्लिंग (पुणे, महाराष्ट्र)