प्रसिद्ध हिन्दू मंदिर । Famous Hindu Temple - Gvat Gyan

आओ कुछ नया सीखते है...

प्रसिद्ध हिन्दू मंदिर । Famous Hindu Temple

भारत को मंदिरों का देश कहा जाता है, क्योकि यहाँ पग-पग में मंदिर है। दक्षिण भारत में तो एक कहावत है- “जहां मंदिर नही वहाँ रहना नही। कुछ मंदिर का पुराणिक महत्व है तो कुछ मंदिर भक्तों के मध्य इतने प्रसिद्ध हो गए है, कि तीर्थ का रूप धारण कर लिया है।


प्रसिद्ध हिन्दू मंदिर (Famous Hindu Temple)




तीर्थ यात्रा को लेकर भक्तों के मन में कई सवाल आते है। जैसे- तीर्थ की कथा, महात्म्य, इतिहास, परिसर, कैसे पहुंचे, रहने और खाने की व्यवस्था आदि। सही जवाब न मिलने के कारण श्रद्धालु को कई बार यात्रा में कई प्रकार की दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है।

इसलिए हमने भक्तों के लिए हिन्दू तीर्थ और प्रसिद्ध मंदिरों के ऊपर लेख लिखना प्रारम्भ किया है। जिससे जिज्ञासु जनो को प्रत्येक प्रश्नो का उत्तर मिल जाएगा, ऐसा हमारा विश्वास है। मंदिरों की सूची नीचे दी जा रही है। जिस पर क्लिक करने आप उस तीर्थ संबंधी लेख पढ़ सकते है- 

51 शक्ति पीठ मंदिर (Shakti Related Temple)


शिव से संबधित मंदिर (Shiv Related Temple)