पुस्तकों के माध्यम से घर बैठे ज्योतिष कैसे सीखे? यदि आप घर बैठे ज्योतिष सीखना चाहते है तो आप सही पोस्ट रीड करे रह है, क्योंकि आजके इस पोस्ट में हम आपको ज्योतिष की कुछ ऐसी पुस्तकों के बार में बताएँगे जिनकी मदरत से आप घर बैठे ज्योतिष सीख सकते है। तो आइए शुरू करते है-
जैसा की हम सब जानते है, बाजार में ज्योतिष की हजारों हजार पुस्तकें मौजूद है। लेकिन किसी पुस्तक में
केवल प्रारंभिक ज्ञान होता है, तो कुछ अत्यंत गुण रहती है। कुछ पुस्तके तो इस प्रकार लिखी होती है कि कभी-कभी ज्योतिष के अनुभवी को भी
समझने में दिक्कत आती है।
ज्योतिष के नविन विद्यार्थी जो स्वयं से ज्योतिष सीखना चाहते है, उनेक लिए ऐसी पुस्तके
किसी पहेली से कम नहीं होती। ऐसे में या तो वह शीघ्र ही भाग खड़ा होता
है या घर में पुस्तकों का ढेर लगता चला जाता है।
हमें से भी यह प्रश्न कई बार पूछा जाता है कि क्या सिर्फ
पुस्तकों के माध्यम से ज्योतिष सीखा जा सकता है। यदि हाँ तो हमे किन पुस्तकों
अध्यन करना है?
कई बार गलत पुस्तकों के चयन से नवीन छात्रों के मन में ज्योतिष के प्रति
अविश्वास भी उत्पन्न हो जाता है, ज्योतिष में रूचि रखने वालें गलत पुस्तकों का चयन न कर लें, इसलिए हम ज्योतिष कि कुछ पुस्तकों को आपके सामने प्रस्तुत
कर रहे है।
हमने इन पुस्तकों में ज्योतिष सिखने की प्रथम सीढ़ी की पुस्तकों को
शामिल किया है। इन पुस्तकों का ज्योतिष में रूचि रखने वाले प्रत्येक विद्यार्थीयों को अध्यन करना चाहिए। इन
पुस्तकों के पठन से आपको ज्योतिष के सिद्धांतों की समझ हो जाएगी और वास्तविक कुंडली में प्रयोग भी कर पाएंगे। निम्न पुस्तकों में
उन पुस्तकों को
वरियता दें जो गहरे रंग में प्रदर्शित किये गए है-
Top 10 Astrology Books For Beginners
पुस्तक
|
लेखक
|
ऑनलाइन
|
हिन्दू ज्योतिष का सरल अध्यन
|
के० एन राव
|
|
हिन्दू ज्योतिष
|
बी० वी० रमन
|
|
दशाफल रहस्य
|
जगन्नाथ भसीन
|
|
वर्षफल विचार
|
||
सरल गोचर विचार
|
तिलक राज
|
|
अष्टवर्ग महानिबंध
|
डॉ सुरेश चंद्र मिश्र
|
|
आयु निर्णय
|
अरुण कुमार बंसल
|
|
गोचर विचार
|
जगन्नाथ भसीन
|
|
300 महत्वपूर्णयोग
|
बी० वी० रमन
|
|
अनिष्ट ग्रह कारण ओर निवारण
|
जगन्नाथ भसीन
|
नोट:- जो पुस्तक online
उपलब्ध है
उनका लिंक पुस्तकों के आगे दे दिया गया है। जिस पर क्लिक करने आप उन पुस्तकों को online खरीद सकते है। यदि कोई
पुस्तक ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है, तो अपने नजदीकी पुस्तक
विक्रेता से संपर्क करें।
अगर आप फ्री में ऑनलाइन ज्योतिष सीखना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें..
Free Online Astrology class in Hindi
आपको यह लेख भी जरूर पसंद आएगा:-
लेखन के इतिहास में पहली बार (जरूर पढ़ें):-
★★★
॥ All rights reserved॥
Tags- ghar
baithe jyotish kaise sikhen, top 10 astrology book in hindi, best astrology book for beginners in hindi, An, Indian astrology book, vedic astrology book.