झाड़ू से जुड़े शकुन-अपशकुन:- झाड़ू प्रत्येक घर में पायी जानी वाली एक उपयोगी
वस्तु है, इसका प्रयोग घर की साफ सफाई करने के लिए किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते है, देश विदेश में झाड़ू से जुड़े कई शकुन अपशकुन भी प्रचलित है। आज के इस लेख में हम झाड़ू से जुड़े कुछ प्रचलित शकुन अपशकुन के
बारे में जानने का प्रयत्न करेंगे-
हिन्दू मान्यताओं के अनुसार (According to Hindu beliefs)
हिन्दू मान्यता के अनुसार “माता लक्ष्मी” उस घर में निवास करती है, जहां सफाई रहती है। झाड़ू घर की गंदगी को दूर कर लक्ष्मी के आने का मार्ग प्रसस्त करती
है। इसलिए झाड़ू को घर की लक्ष्मी भी कहते है।
स्कन्द पुराण के अनुसार “माता शीतला” जो चेचक आदि संक्रामक रोग की देवी है। अपने एक हाथ में कलश और दूसरे हाथ में झाड़ू रखती है। झाड़ू को सफाई के प्रति जागरूकता और कलश को समृद्धि का प्रतीक माना गया है।
झाड़ू शकुन-अपशकुन (Broom Omens in Hindi)
* झाड़ू को कभी भी खड़ी करके नहीं रखनी चाहिए। क्योंकि झाड़ू को खड़ी करके रखना अपशकुन माना जाता है।
* एक अन्य मान्यता के अनुसार
घर में सूरज छिपने के बाद झाड़ू नहीं लगाना चाहिए, ऐसा करने से घर में दरिद्रता
का वास होता है।
* घर के सदस्य के बाहर जाने पर तुरंत झाड़ू नहीं लगाना चाहिए। इस अपशकुन के फलसवरूप कार्य में असफलता का सामना करना पड़ सकता है।
* झाड़ू को कभी नागना या पैर नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि झाड़ू को घर की लक्ष्मी माना जाता है। अतः झाड़ू को नागने या पैर लगाने से घर की लक्ष्मी का अपमान होता है।
* झाड़ू को किसी को नहीं देना
चाहिए और ऐसे स्थान में रखना चाहिए जहां किसी की दर्ष्टि न पड़े।
* शकुन ज्योतिष के अनुसार नए घर में पुराना झाड़ू नहीं ले जाना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से पुराने घर का दुर्भाग्य नए घर में साथ आता है।
* एक अन्य मान्यता के अनुसार यदि कोई छोटा बालक अचानक झाड़ू लगाने लगे तो आपके घर में अनचाहा मेहमान आना वाला है।
You Might Also Like:-
★★★
॥ All Rights Reserved॥
Search key- Jhadu se jude shakun apshakun, Omens related to
broom, broom omens in Hindi, Broom superstitions in Hindi