घड़ी से जुड़े शकुन- अपशकुन:- घड़ी समय पता करने का एक साधन है, घड़ी के बिना वर्तमान जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल है।
लेकिन क्या आप
जानते है? देश
विदेश में घड़ी को
लेकर कई शकुन मान्यताए भी प्रचलित है। आज के इस लेख में हम कुछ ऐसी ही मान्यताओं
को जानने का प्रयत्न
करेंगे-
घड़ी से जुड़े शकुन अपशकुन (Omens related to watch)
* शकुन ज्योतिष
के अनुसार घर मे अचानक कई घड़ी एक साथ खराब
होने लग जाये
तो यह
शुभ संकेत नहीं है। इसके फलस्वरूप आपको आने वाले समय में कठिनाई का सामना करना पड़
सकता है।
* एक अन्य मान्यता के
अनुसार हमे घर में खराब घड़ी नहीं रखनी चाहिए। क्योंकि घर में खराब घड़ी रखने
का मतलब है, अपने
बुरे समय
को निमंत्रण देना।
इसलिए आपके घर
में जब भी कोई घड़ी खराब
हो उसे सही करवा लेना चाहिए या उसे उल्टी करके रख देना चाहिए, ताकि बंद घड़ी के अपशकुन के दोष
से बचा जा सकें।
You Might Also Like:-
★★★
॥ All rights reserved॥